टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्य

दिल्ली हिंसा पर संसद में विपक्ष ने मांगा गृह मंत्री शाह का इस्तीफा

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ। जेडीयू के सांसद बैद्यनाथ महतो के 28 फरवरी को निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देकर लोकसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं संसद परिसर में आप और टीएमसी के सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिहार के वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर शोक संदेश के बाद सांसदों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

टीएमसी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मुंह पर अंगुली रखे हुए हैं। इनका इशारा है कि कुछ मत देखो, कुछ मत बोलो।

Related Articles

Back to top button