स्पोर्ट्स

इस कारण सौरव गांगुली ने रद्द किया दुबई दौरा, एशिया कप को लेकर होनी थी मीटिंग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली एशियन क्रिकेट काउंसिल की होने वाली आगामी बैठक में भाग नहीं लेंगे। यह बैठक तीन मार्च को दुबई में होनी है। गांगुली ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते इस मींटिग से हटने का फैसला लिया है। बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी कि सौरभ गांगुली इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज शाम को दुबई रवाना होने वाले थे, लेकिन यूएई में कोरोना का खतरा बढ़ने के चलते उन्होंने अपनी यह यात्रा रद्द कर दी।

कोरोना के डर से बीसीसीआई अधिकारियों के इस मीटिंग से हटने के बाद यह खबर भी आ गई कि अब मीटिंग को इस महीने के अंत तक के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी कि बोर्ड अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह को एसीसी मीटिंग में भाग लेना था। लेकिन बीते कुछ दिनों में यूएई में कोरोना वायरस के 730 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से यह बैठग अब इस महीने के आखिरी में होगी।

इससे पहले शुक्रवार को सौरव गांगुली ने साफ किया था कि वह एसीसी मीटिंग में भाग लेने के लिए दुबई जाएंगे। गांगुली ने भरोसा दिलाया था कि इस मीटिंग में एशिया कप का आयोजन दुबई में कराने का फैसला लिया जाएगा और इसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का इस टूर्नामेंट भाग लेना संभव हो जाएगा।

इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की बात साफ कर दी है। एशिया कप इस साल सितंबर में आयोजित होना है।

Related Articles

Back to top button