ब्रेकिंगलखनऊ

चोर के पास अपनी साइक‍िल देख भ‍िड़ गया तीसरी कक्षा का छात्र

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई क्षेत्र में तीसरी कक्षा के छात्र स्वप्निल तिवारी की दो महीने पहले साइकिल चोरी हो गई थी। रविवार को बालक ने एक पार्क के पास अपनी साइकिल देखी तो उस पर सवार चोर से भिड़ गया। शोर सुनकर उसे साथी व आसपास के लोग भी आ गये, जिस पर चोर साइकिल छोड़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। एल्डिको उद्यान-2 निवासी छात्र की बहादुरी और साहस देखकर बधाई देने वाले लोगों का उसके घर पर तांता लगा है। दो महीने पहले स्वप्निल के घर के सामने से ही उसकी साइकिल चोरी हो गई थी। घटना घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना देने के बावजूद पीजीआई थाने की पुलिस का रोल जीरो रहा। स्वप्निल को घरवालों ने दूसरी साइकिल तो दिला दी, लेकिन फिर भी उसने अपनी पुरानी साइकिल मिलने की आस नहीं छोड़ी।

रविवार शाम वह अपनी नई साइकिल एल्डिको उद्यान 2 के पास खड़ी कर दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी उसकी नजर वहां से पुरानी साइकिल लेकर जाते हुये चोर पर पड़ी। यह देखकर स्वप्निल ने शोर मचाते हुये तेजी से भागकर अपनी साइकिल को पीछे से पकड़ लिया। उसके दोस्तों के साथ अन्य लोग भी आ गये, जिसके बाद चोर को साइकिल छोड़कर भागना पड़ा। उधर, इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी ही नहीं है।

Related Articles

Back to top button