ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नम्बर एक बल्लेबाज, वुमेंस टी—20 वर्ल्ड कप में बनाए हैं तूफानी 161 रन

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल मैच कल यानि पांच मार्च को खेले जाएंगे, लेकिन इससे ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने आइसीसी वुमेंस टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने बाजी मारी है। शफाली वर्मा छोटी सी उम्र में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 में तूफान मचाया हुआ है। शेफाली वर्मा ने 161 के स्ट्राइकरेट से 18 चौके और 9 छक्कों के साथ 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं। इसी के दम पर उन्होंने महज 16 साल की उम्र में आइसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी हासिल कर ली है। इस मामले में शेफाली वर्मा ने अपनी टीम के ओपनर स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है। महज 18 मैचों में शेफाली वर्मा ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है। चार मैचों में दमदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखने वालीं शेफाली वर्मा ने 19 पायदानों की छलांग लगाई है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले शेफाली वर्मा 20वें नम्बर पर थीं, लेकिन अब वे नम्बर वन बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं, स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स दो-दो पायदान नीचे खिसक गई हैं।

मौजूदा आईसीसी टी—20 रैंकिंग में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है, क्योंकि जहां 16 साल की शेफाली नंबर वन बल्लेबाज हैं। वहीं, 20 साल की इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी इकलेस्टोन नंबर वन गेंदबाज हैं। महिला टी0 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय महिला गेंदबाज शामिल हैं। पूनम यादव को इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने का फल मिला है और वे 12वें से 8वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

Related Articles

Back to top button