नजर उतारने के लिए होली पर करें काली माँ की पूजा, जानिए पूजा के फायदे
जब किसी व्यक्ति को, उसके कारोबार को, उसके रिश्ते को नजर लगती है तो माता काली ही उनसे छुटकारा दिला सकती हैं। आइए जानें काम की बातें…
बुरी नजर के लक्षण-
कारोबार में अचानक से नुकसान होने लगना
बिना बात के घर में कलह की स्थिति उत्पन्न होना।
स्वास्थ संबंधी समस्याएं, इलाज करवाने पर भी फायदा न होना।
अचानक बिना बात के धन संबंधी नुकसान होना।
छोटे बच्चों को नज़र लगने पर वे ज्याद रोने लगते है। उन्हें तेज बुखार आने लगता है।
किसी अंग का लगातार फड़कना।
अचानक से नाखून चबाने की आदत लग जाना।
पति-पत्नी में बिना बात के बड़े झगड़े की स्थिति उत्पन्न होना।
काली पूजा के फायदे-
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है सकारात्मकता आती है।
वाणी की कठोरता कम होती है जिससे पारिवारिक कलह समाप्त होते हैं।
कारोबार व नौकरी में फायदा होता है।
मां काली की आराधना और पूजा से सभी नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नज़र से मुक्ति मिलती है।
लोग जो हमसे ईर्ष्या की भावना रखते हैं, कई तरह से हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए टोने टोटके का सहारा भी लेने लगते हैं। माता काली के पूजन से बुरी नजर के साथ टोने टोटके से भी मुक्ति मिलती है।
होली पर कैसे करें काली आराधना
होली के दिन मां काली के सामने 7 गोमती चक्र, 7 कौड़ियां और 7 काली गुंजा रखें अपने ऊपर से 7 बार वार कर मां काली का स्मरण करते हुए जलती होली में डाल दें। इससे हर तरह की नजर से आपको मुक्ति मिलेगी।