
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र का का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल 2020 (IPL 2020) को आगे बढ़ाए जाने की खबरें हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक आईपीएल पर कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर पड़ सकता है. इस कारण इसका आयोजन आगे के लिए टाला जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 41 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
क्या कोरोना वायरस के कारण आईपीएल टाला जा सकता है? इस सवाल के जवाब में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने कहा, ‘अभी आईपीएल शुरू होने में काफी समय है. अभी तक तो इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. हम परिस्थितियों को आकलन कर रहे हैं. हम जरूरी सावधानी बरतेंगे.’
इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (ने शनिवार को कहा कि देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल का आयोजन बाद में किया जाएगा. टोपे ने कहा, ‘जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है. ऐसे (आईपीएल) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है. इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए.’ टोपे ने यह भी कहा कि आईपीएल (IPL) को स्थगित करने के संबंध में आधिकारिक तौर पर बातचीत चल रही है. जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी.
बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. गांगुली ने इस बारे में कहा था कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है.