अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

कोरोना वायरस : गूगल ने अपने कार्यालयों में आवाजाही सीमित की

सैन फ्रांसिस्को। घातक कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतते हुए गूगल ने सोमवार को सिलिकॉन वैली, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क स्थित अपने कार्यालयों में आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया।
इससे पहले एपल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी थी और अप्रैल में होने वाले प्रतिष्ठित टेड सम्मेलन को टाल दिया गया है।

ये भी पढ़े:- यस बैंक में गड़बड़ी को भांप लिया था ग्राहकों ने – Dastak Times

गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए गूगल के कुछ कार्यालयों में “बाहरी / सामाजिक यात्राओं” को प्रतिबंधित कर दिया गया है, और निकट भविष्य में नौकरियों के लिए सभी साक्षात्कार आमने-सामने के बजाए “वर्चुअल” होंगे।

गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सहित कई प्रौद्योगिकी कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों को कार्यालय जाने के बजाय घर से काम करने का विकल्प दे चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button