भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीआईसी) की मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर आगामी राज्यसभा चुनावों के उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक हुयी।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, श्री नरेंद्र सिंह तोमर और श्री थवरचंद गहलोत मौजूद थे।
ये भी पढ़े:—कांग्रेस से नाराज सिंधिया ने सोनिया गांधी को दिया इस्तीफा – Dastak Times
बैठक में राज्य चुनाव के उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुयी।
महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार, तमिलनाडु की छह, पश्चिम बंगाल की पांच, आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, असम की तीन, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की दो, गुजरात की चार, हरियाणा की दो, हिमाचल की एक, झारखंड की दो, मध्य प्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, राजस्थान की तीन और मेघालय की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा।
राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 15 बीजेपी के पास हैं, जबकि तीन जनता दल (युनाइटेड) और चार सीटें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पास हैंं इनके अलावा बीजू जनता दल (बीजद) के भी दो सदस्य हैं। वहीं विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 18 सदस्य अन्य दलों के हैं, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल हैं।