पैसों को अपनी और आकर्षित करती है तांबे की अंगुठी, जरूर करे धारण
आज हम आपको तांबे की अंगुठी धारण करने के ऐसे ही चमत्कारी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।ज्योतिष के अनुसार धातुओं और ग्रहों के बीच धनिष्ठ संबंध है ऐसे में अगर किसी ग्रह के कारण से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तो उस ग्रह से संबंधित धातु विशेष धारण करने से उसके दोष से मुक्ति मिल सकती है।
ज्योतिष के अनुसार सूर्य को यश और सफलता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे मे तांबे की अंगूठी धारण करने से व्यक्ति को समाज में यश और सम्मान की प्राप्ति होती है। इससे व्यक्तित के सफलता के मार्ग खुलते हैं और उसे जीवन में पद-प्रतिष्ठा और उचित मान-सम्मान मिलता है। साथ ही अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में सूर्य दोष है , तो उसे तांबे की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनना चाहिए इससे उस दोष का निराकरण हो जाता है।
वहीं अगर किसी व्यक्ति को मानसिक विकार हो या फिर बहुत अधिक गुस्सा आता हो, उसे तांबा धारण करना चाहिए। दरअसल तांबा मंगल को भी अनुकूल करता है ऐसे में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति के क्रोध और लड़ाकू प्रवृति नियंत्रित रहती है।