एक हजार करोड़ की प्रापर्टी बेचकर सपरिवार विदेश भागना चाहते थे राणा कपूर
नई दिल्ली : यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के बारे में नया खुलासा हुआ है कि वो भारत में अपनी संपत्ति बेचकर विदेश भागने के चक्कर में थे, ईडी की कस्टडी में आने से पहले उन्होंने अपनी तीन बड़ी जायदाद को बेचने की कोशिश की थी, उनका पूरा प्लान था कि वो जल्द से जल्द अपनी प्रापर्टी को बेचकर सपरिवार भारत छोड़ दे। जिन तीन प्रापर्टी को राणा कपूर बेचने की फिराक में थे, उनकी कीमत करीब एक हजार करोड़ बताई जा रही है। सबसे गौर करने वाली बात ये है कि ये तीन प्रापर्टी राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर के नाम पर हैं। यह तीनों प्रापर्टी दिल्ली के 40 अमृता शेरगिल मार्ग, चाणक्यपुरी स्थित 18 कौटिल्य मार्ग और डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में स्थित हैं, इनको बेचने के लिए राणा कपूर ने प्रापर्टी डीलर्स से बात की थी, गौरतलब है कि बिंदु कपूर खुद ईडी के निशाने पर हैं, उन पर 4,300 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेने-देन का आरोप लगा है। इसके अलावा ईडी के मुताबिक कपूर, पत्नी बिंदु और तीन बेटियों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिनके जरिए ली गई रिश्वत का यूज प्रापर्टी खरीदने के लिए किया गया है, मालूम हो कि इससे पहले राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था।
गौरतलब है कि राणा कपूर को मुंबई की विशेष अदालत ने 11 मार्च तक की ईडी कस्टडी में भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को धन शोधन के आरोपों के तहत रविवार तड़के गिरफ्तार किया था। यस बैंक के फाउंडर, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर पर कारोबारी घरानों को लोन देने और उसे वसूल करने की प्रक्रिया अपने हिसाब से तय करने का आरोप है। बैंक अनिल अंबानी ग्रुप, आईएलएंडएफएस, सीजी पावर, एस्सार पावर, रेडियस डिवेलपर्स और मंत्री ग्रुप जैसे कारोबारी घरानों को लोन देने में आगे रहा।