होली में मनचाहे नृत्य की मांग करने वाला दरोगा निलंबित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली के मौके पर नर्तकी से मनचाहे नृत्य की मांग करने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने इंदिरा नगर थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक भुगुननाथ ओझा को निलंबित कर दिया। दरोगा पर आरोप है कि उसने अपने क्षेत्र के सुग्गामऊ इलाके में होली समारोह के दौरान नर्तकी सेे गाने पर डांस करने की मांग की थी। इस बीच वहां मौजूद एक युवक ने सारे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो वायरल कर दिया।
पांडे ने बुधवार को कहा “ हमने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है और उसे सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक का कृत्य पुलिस को बदनाम करने वाला था।” उन्होने कहा कि इस मामले में इंदिरा नगर थाना प्रभारी धनजंय कुमार पांडे के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। उनके घटना के संबंध में जवाब तलब किया गया है।