अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
चीन में अचानक होटल गिरा, मृतकों की संख्या 29 हुई
फूझो। चीन के फूजिआन प्रांत में हुये होटल हादसे में गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी।
स्थानीय बचाव हेडक्वार्टर के मुताबिक बचाव कर्मियों ने क्वानझाऊ शहर में 11 बजकर चार मिनट पर एक शव बरामद किया जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी हैं।
फूजिआन प्रांत के क्वानझाऊ शहर में स्थित शिंजिया होटल की इमारत शनिवार को ढह गयी थी जिसमें 71 लोग फंस गये थे और 42 लोगों को बचा लिया गया जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हादसे में बचाव दल को 27 शव बरामद हुए जबकि दो अन्य को चिकित्सा प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना के वक्त होटल में कुछ काम चल रहा था।
क्वानझाऊ के डिप्टी मेयर होंग जिकिआंग ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को हिरासत में लिया गया है।