फिल्म आनंद की रिलीज को आज पूरे हुए 49 साल
मुंबई। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक और सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म को आज पूरे 49 वर्ष हो गए है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने फैन का बताया कि फिल्म की रिलीज तक लोग उन्हें पहचानते नहीं थे।
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म आनंद 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 49 वर्ष हो गये हैं। अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म से जुड़ी अपनी यादें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होंने बताया है कि किस तरह इस फिल्म के चलते वह एक रात में सुपरस्टार बन गए थे।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फैन का ट्वीट रीट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म की रिलीज तक लोग उन्हें पहचानते नहीं थे। वह सुबह अपनी कार में पेट्रोल भरवाने गए हुए थे तब उन्हें किसी ने भी नहीं पहचाना था। शाम को जब फिर से वह उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। इस किस्से को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा, ये सच है और वह पेट्रोल पंप इरला में स्थित है।
फिल्म आनंद में राजेश खन्ना ने एक कैंसर पीड़ित मरीज की भूमिका निभाई थी जो जीने का जबरदस्त जज्बा रखता है। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे और आज भी लोकप्रिय हैं। सलिल चौधरी के संगीत निर्देशन में आनंद के गीत कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाये, मैंने तेरे लिये हीं सात रंग के सपने चुने, जिंदगी कैसी ये पहेली श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय हैं।
आज सुपरस्टार राजेश खन्ना तो जीवित नहीं है पर वह हमारे मन में इस फिल्म के माध्यम से पूरी तरह से जीवित है और राजेश खन्ना जी की यह फिल्म हमको खुशी से जीवन जीना किसे कहते है ये भी बताती है।