टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

RSS की बेंगलुरु में होने वाली बैठक स्थगित

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बेंगलुरु में होने वाली तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह सुरेश ‘भैया जी’ जोशी ने यहां ट्वीटर पर कहा, “ महामारी कोविड-19 की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के निर्देशों और परामर्श के प्रकाश में बेंगलुरु में होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक को स्थगित किया जाता है।”

आरएसएस की 15 से 17 मार्च तक होने वाली इस बैठक में करीब 1,500 सदस्यों को भाग लेना था। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश जोशी को इस बैठक को संबोधित करना था।

जानकारों की मानें तो आज शनिवार को कार्यकारी मंडल की बैठक होगी। इस बैठक में ये तय किया जायेगा की अब अगली बैठक कब होगी। आज की बैठक में देश की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा होगी। कोरोना वायरस से निपटने पर भी चर्चा होगी। बैठक स्थल पर कोरोना वायरस के जांच की पूरी व्यवस्था की गई है। बिना जांच के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

Related Articles

Back to top button