अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग

कोरोना वायरस : संक्रमण की बात छिपाकर दुबई जा रहे ब्रिटिश नागरिक समेत 20 लोग हिरासत में

कोच्चि : कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले एक विमान के कम से कम 289 यात्रियों को रविवार को उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार लिया गया. यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया. वहीं एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इस ब्रिटिश नागरिक समेत 20 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्री 20 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था. उन्होंने बताया कि वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समूह में शामिल हो गया.

प्रवक्ता ने बताया कि जब जांच के नतीजे आए तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि एयरपोर्ट पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है. पहले तो उसके समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके बाद बाकी के 270 यात्रियों को भी उतारकर जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.

Related Articles

Back to top button