पति पड़ा बीमार तो डर से आगरा भाग आई महिला, अब दर्ज होगी एफआईआर
आगरा : कोरोना की जांच से भागकर आगरा पहुंची महिला और उसके परिवार की दिक्कत बढ़ गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में सरकार का सहयोग न करने के आरोप में महिला और उसके परिवार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बताया जाता है कि यह महिला इटली में पति के साथ हनीमून मनाकर लौटी थी. उसे जैसे ही पता चला कि उनके पति में कोरोना के लक्षण हैं तो वो वहां से भाग गई. वह बिना किसी को बताए बेंगलुरु से दिल्ली पहुंची और यहां से गतिमान एक्सप्रेस में बैठकर आगरा आ गई. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो सबके हाथपांव फूल गए. जांच टीम जब महिला को लेने उसके घर पहुंची तो परिवार वालों ने झूठ बोला कि वह आगरा में नहीं है. इसके बाद जब पुलिस को घर के अंदर भेजा गया तो महिला घर के अंदर परिवार के सदस्यों के साथ बैठी हुई थी. महिला के साथ अब परिवार के सभी सदस्यों को जांच के दायरे में रखा गया है. गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की लैब में भेजे गए महिला के जांच नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हालांकि अब महिला का दूसरा सैंपल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जिस गतिमान एक्सप्रेस की बोगी में बैठकर महिला दिल्ली से नौ मार्च को आगरा आई थी उस बोगी में सवार सभी यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने उस बोगी में मौजूद सभी यात्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है और सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. महिला की शादी फरवरी में बेंगलुरु में गूगल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ हुई थी. शादी के बाद कपल हनीमून मनाने के लिए इटली, ग्रीस और फ्रांस गया था. 27 फरवरी को ये लोग मुंबई आ गए थे. इसके बाद वहां से ये बेंगलुरु आए जहां पर 7 मार्च को महिला के पति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया था.