24 घंटे निर्भया के चारों दोषियों की हो रही निगरानी
नई दिल्ली। फांसी की तारीख नजदीक आते ही तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। दोषियों की हर हरकत से जेल के आला अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जेल अधिकारी लगातार चारों दोषियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा के साथ-साथ दोषियों के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर भी जेल अधिकारियों की नजरें पैनी हैं।
जेल के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फांसी की तारीख नजदीक आने के बाद दोषी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए जेल में उनकी सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है। दिन में एक बार उन्हें जेल से बाहर निकाला जाता है। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु पुलिस के दो जवान रहते हैं। चारों दोषियों को एक साथ जेल से बाहर नहीं निकाला जाता है।
जेल में रहने के दौरान भी दोषियों पर तमिलनाडु पुलिस के जवान उन पर निगरानी रखते हैं। दोषियों की हर हरकत से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। फांसी की तारीख नजदीक आने के बाद दोषियों की बेचैनी बढ़ गई है। इसलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर भी जेल अधिकारी गंभीर है। दिन में दो बार उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और फिर उनकी काउंसलिंग की जा रही है। इससे पहले दोषी विनय ने फांसी की तारीख नजदीक आने पर दीवार में सिर पटककर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। काउंसलिंग के दौरान उसे शांत रहने की सलाह दी जा रही है। की सुरक्षा बढ़ी,