पेमेंट के लिए नोट की जगह डिजिटल मोड का करें इस्तेमाल: आरबीआई
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों से पेमेंट के लिए नोट के बदले डिजिटल मोड अपनाने का सुझाव दिया है। आरबीआई ने सोमवार को कहा कि सामानों या सेवाओं की खरीद, बिल का पेमेंट और फंड ट्रांसफर के लिए एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और बीबीपीएस जैसे कई सारे विकल्प चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं।
RBI Announces USD/INR Sell Buy Swaphttps://t.co/HMz9zqDnGJ
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 16, 2020
आरबीआई ने लोगों से कहा कि पेमेंट के लिए अपनी सहूलियत के अनुसार आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इत्यादि जैसे डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोगों को पैसे निकालने या बिल का पेमेंट करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी जाने से बचना चाहिए।
Availability of Digital Payment Optionshttps://t.co/qICoOCH4A2
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 16, 2020
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 114 तक पहुंच गई है। इस वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं।