स्पोर्ट्स

खुशखबरी: ICC पैनल में भारत की 2 महिला अंपायर शामिल

दुबई: भारत की बेटिया क्रिकेट के मैदान में न सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर धमाल मचा रहीं हैं, बल्कि अब तो अंपयारिंग में भी देश का झंडा बुलंद कर रही हैं. कोरोना वायरस की बुरी खबरों के बीच भारतीय महिला क्रिकेट के लिए अच्छी खबर आई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की 2 महिला अंपायर को शामिल किया है. इनके नाम हैं जनानी नारायणन और वृंदा राठी. इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की तादात बढ़कर 12 हो गई है. 34 साल की नारायणन साल 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग करती आ रही हैं.

नारायणन ने कहा, “ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है. ये मुझे मैदान पर सीनियर्स से सीखने और आने वाले वक्त में खुद में सुधार करने का मौका देता है. 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं टॉप लेवल पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं.”

वहीं, 31 साल की राठी ने अपने करियर की शुरुआत स्कोरर के तौर पर की थीऔर बाद में अंपायर बन गईं. राठी भी साल 2018 के बाद से ही घरेलू टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग कर रही हैं. राठी ने कहा, “मुझे लगता है कि आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में मेरा नाम होना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि इससे मेरे लिए नए रास्ते खुल गए हैं. मुझे यकीन है कि मुझे पैनल के दूसरे सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मैंने क्रिकेट खेला और स्कोरर के रूप में भी काम किया है. ये मेरे लिए एक स्वाभाविक प्रगति थी और जिस तरह से चीजें सामने आई हैं उससे मैं खुश हूं”

Related Articles

Back to top button