लखनऊ

संयम के साथ सावधानी ही कोरोना का उपचार : सशक्त सिंह

  • कोरोना को लेकर आर्यकुल की मुहिम

लखनऊ : बिजनौर स्थिति आर्यकुल कॉलेज आॅफ एजुकेशन ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। आर्यकुल की टीम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर मुफ्त में न सिर्फ दवाइयां वितरित कर रही है बल्कि इस वायरस से बचने के उपाय भी बता रही है। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में स्थित नटकुर ग्राम पंचायत से बुधवार को इस अभियान की शुरुआत हुई है। ग्राम प्रधान पवन सिंह ने इस कैंप का उद्घाटन किया। आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने बताया कि कोरोना के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है अब तक इसकी कोई दवाई नहीं बनी है। सही जानकारी और सावधानी से ही इसे आगे बढ़ने से रोका जा सकता हैं उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि इस वायरस से बचने के लिए लोगोें को जागरुक किया जाए। इसके लिए हमने लखनऊ के अलग अलग इलाकों को चुना है। डॉक्टरों के साथ हमारी पूरी टीम पंचायतों में जाकर लोगों को जागरुक कर रही है साथ ही फ्री में हम दवाइयां भी वितरित करा रहे हैं। सशक्त सिंह ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि संकट के इस दौर में आगे बढ़कर इस जागरुकता अभियान का हिस्सा बनें। ताकि इस वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जिससे भारत में चीन और इटली जैसे संकट पैदा न हों।

कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने कहा कि आर्यकुल ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में हमेशा से आगे रहा है। जहां तक हमसे संभव होगा हम सभी मिलकर कोराना के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। वहीं कैंप में मौजूद डॉक्टर तेज अस्थाना ने बताया कि इस वायरस से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति को भी यह बीमार कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार साबुन या एल्कोहल युक्त लिक्विड पदार्थ से हांथ धोएं, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सर्दी, सूखी खासी, बुखार व जुखाम होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और डॉक्टरों से परामर्श लें।

Related Articles

Back to top button