टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

अब इन खिलाड़ियों को हुआ कोरोना वायरस

लॉस एंजिल्स। लगातार पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में फैलता ही जा रहा है कोरोना वायरस से एक तरफ जहां आम जनता परेशान है वहीं ये वायरस खिलाड़ियों को भी प्रभावित कर रहा है ऐसे ही दो मामले
लॉस एंजिल्स लेकर्स के दो खिलाड़ी में दिखने को मिला है।
कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। लेकर्स ने बताया कि उसके दो खिलाड़ियों की कोरोना वायरस जांच सकारात्मक आई है।

लेकर्स ने एक बयान में कहा कि दो लेकर्स खिलाड़ियों के कोरोना वायरस जांच सकारात्मक आये हैं। दोनों खिलाड़ियों को वर्तमान में एकांत में रखा गया है और टीम के चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।

बयान में आगे कहा गया, “लेकर्स स्टाफ के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को एकांत में रहने, चिकित्सकीय दिशानिर्देशों का पालन करते रहने, अपने स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी करने, अपने निजी चिकित्सकों से परामर्श करने और टीम के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए कहा गया है।

क्लब ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों, हमारे संगठन, हमारे प्रशंसकों और इस स्थिति से संभावित रूप से प्रभावित सभी लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण सर्वोपरि है। हमेशा की तरह, हम अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के समर्थन की सराहना करते हैं, और इस वायरस से प्रभावित सभी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 168 देशों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। दुनिया भर में अब तक इससे 209,839 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8,778 लोगों की मौत हो चुकी है।

छह देश ऐसे हैं जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं,इनमें चीन, इटली, ईरान, स्पेन, कोरिया और जर्मनी शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक चार मौतें हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र और चौथी पंजाब में हुई है। भारत में सबसे अधिक संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में, केरल दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है।

Related Articles

Back to top button