TVS Apache RTR 180 BS6 की इतनी है कीमत, जानिए इंजन और फीचर्स
TVS Motors ने भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 180 BS6 की कीमत जारी कर दी है, यहां हम आपको बता रहे हैं 2020 TVS Apache RTR 180 BS6 का इंजन कैसा है और इसके फीचर्स कैसे हैं।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Apache RTR 180 में 177.4cc का SI, 4 स्ट्रॉक, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 16.56 की पावर और 7000 Rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो TVS Apache RTR 180 पर्ल व्हाइट, मैट ब्लू, ग्लॉस ब्लैक और टी ग्रे जैसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इंवर्टेड गैस-फिल्ड शॉक्स (MIG) सस्पेंशन दिया गया है। 12V, 8Ah MF बैटरी दी गई है और होलोगेन AHO, क्लियर लैंस के साथ MFR के साथ LED पॉजिशन के साथ HS1 12V 35/35W हैडलैंप और एलईडी टेल लैंप दी गई है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो 270mm पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 200mm पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Apache RTR 180 की ऊंचाई 1105 mm, लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, ऊंचाई 790 mm, कर्ब वेट (90 फीसद फ्यूल और टूल किट के साथ) 141 किलो और कैपेसिटी 12 लीटर है। कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RTR 180 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है।