उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ
कोरोना संक्रमण के चलते परिषद की प्रांतीय बैठक स्थगित
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा 22 मार्च 2020 को बुलाई गई प्रान्तीय बैठक कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई है।
यह जानकारी प्रान्तीय महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2020 को जनता का कफ्र्यू दिवस घोषित किया जा चुका है।
श्री यादव ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के पालन करने के साथ ही हमें स्वंय को संक्रमित होने से बचाने के साथ दूसरों को भी बचाना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षको आदि की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य कर्मचारी संयुंक्त परिषद ने 22 मार्च 2020 को इटावा में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी जिसें तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।