जर्मनी में कोरोना के मामले 41 फीसदी बढ़े
मॉस्को। जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 41 फीसदी की बढोतरी हुई है और यहां कुल 19711 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
जर्मन मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
शुक्रवार को जर्मन विदेश मंत्रालय के तहत आने वाले रोबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस के कुल 13957 मामले हैं जिसमें 31 लोगों की मौत हुई है। एनटीवी ब्राडकास्टर के अनुसार जर्मनी के उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया में कोरोना के 6257 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि बाडेन-वुर्टेमबर्ग में 3665, बावारिया में 3107 और लोवर सेक्सोनी में 1262 मामले सामने आए हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 62 पहुंच गयी है जबकि 134 लोग इससे ठीक हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था। कोरोना से दुनियाभर में कुल 260000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 11000 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है।