पाक में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, 501 कन्फर्म केस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/03/corona-in-pakistan.jpg)
इस्लामबाद। पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से तीसरी मौत हो गई और संक्रमित मामलों की संख्या 501 तक पहुंच गई। इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अगले 45 दिनों तक खुद को एक दूसरे से अलग करने का आह्वान किया।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस से तीसरी मौत कराची में हुई है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल ने 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की और कहा कि मरीज को कैंसर भी था।
अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पाकिस्तान को कोरोनोवायरस प्रकोप के खिलाफ निगरानी और इससे निपटने में तेजी लाने में मदद करने के लिए अमेरिकी सहायता कार्यक्रम के तहत 10 लाख डॉलर देगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, “अमेरिका-पाकिस्तान सरकार साझेदारी कोविड-19 से लड़ने में मदद कर रही है। अमेरिकी सरकार निगरानी और टेजी से प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तान में कोविड-19 को 10 लाख डॉलर की शुरुआती धनराशि प्रदान कर रही है।”
अमेरिकी राजनयिक ने आगे कहा कि पंजाब और गिलगित-बाल्टिस्तान में कोरोनोवायरस मामलों की जांच के लिए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) एंड प्रिवेंशन के लैब ट्रेनिंग में सौ से अधिक पाकिस्तानी ग्रेजुएट हैं।
दुनियाभर में कोरोनावायरस के चलते 11000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इटली में मौत के आंकड़े चीन से भी ज्यादा हो गए हैं। दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 275,864 मामले सामने आए हैं।
कहां कितनी मौतें?
इटली: 4,032
चीन: 3,255
ईरान: 1,433
स्पेन: 1,093
फ्रांस: 450
अमेरिका: 263