चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीख, जानें क्या है वजह
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार से शहरों एवं नगरों में सब कुछ बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि मोदी सरकार कड़े सामाजिक और आर्थिक फैसले लेते हुए लॉकडाउन करे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से लगता नहीं है कि एक सुसंगत योजना बन सकी है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार लॉकडाउन पर विचार करे। उन्होंने कहा कि यह समय दुनिया से सीखने का है। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य बंद हो गया है। जर्मनी में बवेरिया राज्य को लॉकडाउन किया गया है।
चिंदबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु द्वारा अपनी सीमाओं को बंद करने के लिए उनकी सराहना करता हूं। ई. पलानीसामी को मजबूत होना होगा और तुरंत लॉकडाउन की घोषणा करनी चाहिए।’
मैं एक तालाबंदी के करीब पहुंचने के लिए @uddhavthackeray की तारीफ करता हूं। यह एक कदम से दुसरे कदम बढ़ने का समय नहीं है। मजबूत बने, और सभी शहरों को लॉकडाउन करें।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 21, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्हंने कहा, ‘मैं तालाबंदी के करीब पहुंचने वाले उद्धव ठाकरे की भी तारीफ करता हूं। यह समय एक-एक कर कदम बढ़ाने का नहीं है। कठीन निर्णय लेते हुए सभी शहरों को लॉकडाउन किया जाना चाहिए।’
@narendramodi’s video conference with CMs does not seem to have thrown up a coherent plan.
Time to learn from the world. State of California in the U.S. has locked down. State of Bavaria in Germany has locked down.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 21, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बार जब तमिलनाडु और महाराष्ट्र तालाबंदी की घोषणा करते हैं, तो केंद्र निर्णायक रूप से कार्य करने का साहस जुटा सकता है।