COVID-19: WHO ने दी चेतावनी, सभी पर है खतरा, युवा वर्ग भी रहें सतर्क
न्यूयार्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने अमेरिकियों के लिए चेतावनी जारी की है कि वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता किसी में नहीं है और हर ग्रुप के लिए इस महामारी का संक्रमण काफी अधिक है। कैलिफोर्निया, न्यूयार्क और इलिनोइस में बाहर की गतिविधियों पर सख्ती से रोक के बाद यह चेतावनी जारी की गई है। अमेरिका में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं न्यूयार्क में संक्रमण के मामले 7,800 से अधिक हैं।
WHO के चीफ की युवाओं के लिए चेतावनी
दुनिया भर में वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है। वहीं अकेले इटली में मौत का आंकड़ा 4000 पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के चीफ ट्रेड्रोस अधनोम घेब्राइसस ( Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने युवा वर्ग को चेताया कि वे भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अधिक बुजुर्गों व पहले से ही अस्वस्थ लोगों के लिए है लेकिन युवा भी सुरक्षित नहीं। ट्रेड्रोस ने बताया, ‘आज मैंने युवा वर्ग को मैसेज किया: आप अजेय नहीं हैं। यह वायरस आपको हफ्तों अस्पताल में भर्ती करा सकता है या फिर मौत भी दे सकता है।’ शनिवार को लगातार तीसरे दिन चीन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। WHO ने कहा कि इससे चीन के द्वारा दुनिया के बाकी देशों के लिए एक उम्मीद जगी है।
फ्रांस (France), इटली (Italy), स्पेन (Spain) व अन्य यूरोपीयन देशों ने लोगों को घर के भीतर ही रहने का आदेश जारी कर दिया है। कुछ मामलों में जुर्माने की भी धमकी दी गई है। जर्मनी का बावरिया (Bavaria) शहर लॉकडाउन वाला पहला शहर है।
अपने डेवलपमेंट एजेंसी USAID के जरिए अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पाकिस्तन को इसने एक मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है। अमेरिका की इस सहायता से पहले चीन ने 30,00,000 फेस मास्क, वेंटिलेटर व अन्य औजारों समेत 4 मिलियन डॉलर की सहायता पाकिस्तान को दी।