निशंक ने कोरोना से निपटने के लिए दिए 50 लाख रुपए
नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के लिए अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत किये। इस राशि को संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट को देखते नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले ही इस संकट से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहीं हैं।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के करोड़ों नागरिक ने ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन कर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में ही रहे और सामाजिक दूरी बनाई ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री भी अपने क्षेत्रों पर ख़ास ध्यान दिए हुए हैं। जिसमें श्री निशंक ने कोरोना की दशहत के बीच बड़ा मानवीय कदम उठाया है।