इटली: सोमवार को 602 लोगों की मौत; अब तक 6078 की गई जान
नई दिल्ली: इटली में कोरोना का कहर जारी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इटली में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 602 लोगों की और मौत हुई. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,078 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इटली में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की तादाद में कमी आई है. गुरुवार से कमी आना शुरू हुई है जो कि साफ बताता है कि इटली में कोरोना वायरस का असर थोड़ा सा कम हुआ है.
इससे पहले, रविवार को 651 लोगों की जान कोरोना से गई थी. शनिवार को एक दिन में सबसे ज़्यादा 793 मौतें हुई थीं. शुक्रवार को 627 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था. पिछ्ले तीन दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो लगातार तीसरे दिन मौत का आंकड़ा कम हुआ है.
सोमवार को 7432 लोग पूरी इटली में कोरोना वायरस से रिकवर हुए. इससे पहले रविवार को 7024 लोग ठीक हुए थे. इटली में लोम्बार्डी का उत्तरी क्षेत्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर 3776 लोगों की मौत हुई है और 28,761 केस कोरोना के सामने आए हैं. इटली का लोम्बार्डी दुनिया का नया वुहान बन गया है.
अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 35,000 मामले हो गए हैं और 495 लोगों की मौत हुई है. पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक 15,400 लोगों की जान जा चुकी है. ईरान में कोरोना के मामले 23049 सामने आए हैं. अब तक मौत 1812 लोगों की मौत हुई है. ईरान में भी कोरोना वायरस का असर कम होने के संकेत मिले हैं.