कोरोना वायरस से पाक में सात की मौत, 1000 की पुष्टि
इस्लामाबाद / नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहकार मचा रखी है जिसको दिखते हुए भारत सरकार ने 21 दिन को पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित कर दिया है साथ ही पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तान में 7 मौतों सहित कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 हुई। पाकिस्तान का सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कोरोना संक्रमण के 410 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पंजाब में 296 और बलूचिस्तान में 110 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
पाकिस्तान सरकार: पाकिस्तान में 7 मौतों सहित #कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 हुई।
पाकिस्तान सरकार: पाकिस्तान में 7 मौतों सहित #कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 हुई। pic.twitter.com/IQvzPRnhus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2020
इस महामारी से निपटने के लिए पाक पीएम इमरान खान ने मंगलवार को 1.13 ट्रिल्यन रुपये के वित्तीय पैकेज का ऐलान किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह आर्थिक पैकेज कोरोना से जंग और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को देखते हुए घोषित किया है।
भारत में अब तक 581 कंफर्म केस मिले हैं। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है। यानी अभी तक 535 केस एक्टिव है। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार की आधी रात 12 बजे से देश भर में लॉकडाउन घोषित कर दी। प्रधानमंत्री के लॉकडाउन घोषणा के बाद अगर कोई नियमों को तोडता हुआ दिखाई देगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।