

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 98.6 प्रतिशत ऑर्डर की डिलिवरी समय पर की जा रही है। सेल शुरू होने के पहले दिन 50 लाख ऐप डाउनलोड किए गए।
उसने कहा कि नए ग्राहकों की संख्या में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और सेल में लोग सामान्य वस्तुओं की खरीद कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में फर्नीचर, बेड, टीवी और सोफा जैसे 70 हजार उत्पाद बेचे गए हैं।
स्नैपडील पर इस सेल के पहले दिन 500 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बिके थे और उपभोक्ताओं के रुख को देखते हुए 200 करोड़ रुपए के फोन गुरुवार को उसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थे।
कंपनी ने कहा कि टीयर एक और दो शहरों के साथ ही ऐजल, अगरतला, डिब्रूगढ़, तेजपुर, कूचबिहार, माल्दा, अनंतनाग और तूतीकोरिन जैसे शहरों में भी समय पर आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।