कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने दिए तीन करोड़
रायबरेली। कोरोना से लड़ने के लिये माननीयों में सहायता राशि देने की होड़ मची है, यह अलग बात है कि यह सहायता राशि वह अपनी विधायक निधि से ही दे रहें हैं। रायबरेली में कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को कोरोना से निपटने के लिए तीन करोड़ की राशि अपनी विधायक निधि से देने का दिया है।
उन्होंने यह राशि आवश्यक वस्तुओं सहित चिकित्सकीय उपकरणों व अन्य जरूरी उपकरणों के लिए उपलब्ध कराई है। यह अब तक जिले के माननीयों द्वारा दी गई सर्वाधिक राशि है।हालांकि इसके पहले भी अदिति सिंह ने अपने विधानसभा के दिहाड़ी मजदूरों के लिए तीन महीने के वेतन देने की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले ऊँचाहार से विधायक और सपा नेता मनोज पांडे व भाजपा एमएलसी ने भी कोरोना से लड़ने के लिए एक करोड़ की राशि शासन को उपलब्ध कराई थी। इन माननीयों द्वारा कोरोना से निपटने के लिए विधायक निधि से दी गई सहायता राशि पर सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।