मुख्यमंत्री के निर्देशों में सभी जनपदों के विभिन्न संघों ने बच्चों से यात्रा न करने की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में आयोजित एक बैठक में प्रत्येक जनपद में जिला पैरेण्ट्स, मातृ एसोसिएशन से यह अनुरोध करने के निर्देश दिए थे कि वे अपने बच्चों से अपील करें कि वे जहां भी हैं, वहीं सुरक्षित रहें और यात्रा न करें, क्योंकि यात्रा करने में इस रोग के संक्रमण की अधिक सम्भावना है। यह वायरस जनित रोग है, जो व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से फैलता है। इसलिए यात्रा करने से व्यक्तियों में संक्रमण की सम्भावना अधिक हो जाती है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने जनपदों में अभिभावक शिक्षक संगठनों एवं अभिभावकों से सम्पर्क किया गया। सभी जनपदों में विभिन्न संघों द्वारा अपील जारी की गई तथा वाट्सएप, फेसबुक एवं ट्विटर से उसका प्रसारण किया गया तथा प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी इसकी सूचना दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि जिन संघों द्वारा बच्चों से यात्रा न करने की अपील की गई, उनमें जिला अभिभावक संघ अयोध्या, मातृ संघ माध्यमिक शिक्षा बाराबंकी, जिला अभिभावक संघ सुल्तानपुर, जिला अभिभावक संघ अमेठी, जिला अभिभावक संघ अम्बेडकरनगर, शिक्षक अभिभावक संघ चित्रकूट, अभिभावक शिक्षक संघ बांदा, जिला अभिभावक संघ महोबा, जिला अभिभावक संघ हमीरपुर, जिला अभिभावक संघ झांसी, जनपदीय अभिभावक संघ ललितपुर, अध्यापक शिक्षक संघ लखनऊ, जिला अभिभावक संघ सीतापुर, जिला अभिभावक संघ उन्नाव, अभिभावक संघ हरदोई, जिला अभिभावक संघ रायबरेली, जिला अभिभावक संघ लखीमपुर खीरी, मातृ संघ गोण्डा, जिला अभिभावक संघ बहराइच, मातृ संघ माध्यमिक शिक्षा श्रावस्ती, जिला अभिभावक संघ बलरामपुर, शिक्षक अभिभावक संघ बलिया, शिक्षक अभिभावक संघ मऊ, जनपदीय अभिभावक शिक्षक संघ आजमगढ़, अभिभावक संघ बुलन्दशहर, शिक्षक अभिभावक संघ मेरठ, गाजियाबाद पैरेण्ट्स एसोसिएशन, अभिभावक संघ हापुड़, जिला अभिभावक संघ गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर पैरेण्ट्स एसोसिएशन, शिक्षक अभिभावक संघ कुशीनगर, जनपदीय मातृ अभिभावक शिक्षक संघ महराजगंज, जनपदीय अभिभावक शिक्षक संघ देवरिया, जिला अभिभावक संघ प्रयागराज, जिला अभिभावक संघ फतेहपुर, जिला अभिभावक संघ कौशाम्बी, जिला अभिभावक संघ सोनभद्र, जिला अभिभावक संघ मीरजापुर, जिला अभिभावक संघ भदोही, जिला अभिभावक संघ चन्दौली, अभिभावक संघ गाजीपुर, अभिभावक संघ वाराणसी, जिला शिक्षक अभिभावक संघ सहारनपुर, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन शामली, जिला अभिभावक संघ बस्ती, जिला अभिभावक संघ संतकबीरनगर, जिला अभिभावक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर, मातृ संघ माध्यमिक शिक्षा फर्रूखाबाद, अभिभावक संघ माध्यमिक शिक्षा कानपुर नगर, मातृ संघ माध्यमिक शिक्षा कन्नौज, अभिभावक संघ माध्यमिक शिक्षा औरैया, युवा एकेडमी कानपुर देहात, जिला अभिभावक शिक्षक संघ अमरोहा, अभिभावक शिक्षक संघ मुरादाबाद, रामपुर अभिभावक संघ, जनपद अभिभावक संघ माध्यमिक शिक्षा सम्भल, जिला अभिभावक शिक्षक संघ पीलीभीत, जिला अभिभावक संघ शाहजहांपुर, जिला अभिभावक समिति बदायूं, जिला अभिभावक संघ बरेली, मातृशक्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद आगरा, जिला अभिभावक संघ मैनपुरी व मथुरा, जिला अभिभावक संघ फिरोजाबाद आदि शामिल हैं।