अन्तर्राष्ट्रीय
अवैध विदेशी श्रमिकों के साथ कोई रियायत नहीं : सऊदी
रियाध (एजेंसी)। सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि उन संगठनों के प्रति कोई रियायत नहीं बरती जाएगी जो अवैध तरीके से आप्रवासी श्रमिकों को काम पर रखे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानीकारी दी है। सऊदी अरब में रह रहे आप्रवासी श्रमिकों को छह महीने का समय दिए जाने के बाद सरकार ने इस महीने राष्ट्रीय स्तर पर निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि निरीक्षण अभियान के दौरान किसी को खास तवज्जो नहीं दी जाएगी। थोड़े समय के लिए दुकान या कंपनी बंद करके सजा से बचा नहीं जा सकता क्योंकि आने वाले समय में पंजीकृत संगठनों की जांच समय समय पर की जाएगी। हालांकि छह महीने की क्षमादान अवधि समाप्त हो चुकी है लेकिन मंत्रालय ने कहा है कि अवैध रूप से रह रहे आप्रवासी जुर्माना देने के बाद वैधता प्राप्त करने का प्रयास जारी रख सकते हैं।