उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। मामला गोरखपुर का है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बस्ती जिले के 25 साल के हसनैन की सोमवार देर रात मौत हो गई। बुधवार सुबह केजीएमयू से आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि युवक कोरोना से पीड़ित था। सांस में तकलीफ के चलते परिवार वालों ने उसे रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। उसे लीवर और किडनी की भी बीमारी थी। इससे पहले, मंगलवार को देश में छह मौतें हुई थीं।

वहीं चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। वहीं मुम्बई के वर्ली इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 75 वर्षीय बुजुर्ग हुई है। बुजुर्ग की मौत सोमवार को हुई थी। उसे डायबिटीज और सांस लेने में दिक्कत थी। वर्ली मुम्बई का वह इलाका है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 12 पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button