मशहूर हॉलीवूड अभिनेता एंड्रयू जैक का कोरोना वायरस के कारण निधन
लंदन : कोरोना के कारण ‘स्टार वार्स’ एक्टर एंड्रयू जैक का मंगलवार को निधन हो गया है. कोरोनावायरस से रिलेटेड हेल्थ कांप्लिकेशंस के चलते 76 साल के इस मशहूर अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली है. मैकुलॉ ने जानकारी दी कि एंड्रयू लंदन में टेम्स नदी पर बने पुराने पर सही हालत वाले हाउसबोटस में से एक पर रहते थे. वो सबसे ज्यादा क्लोज अपनी पत्नी के थे. एंड्रयू की पत्नी गेब्रियल रोजर्स ने ट्विटर पर उनकी डेथ पर शोक प्रकट किया है. एंड्रयू एक डायलेक्ट कोच भी थे. गेब्रियल ने ट्वीट किया कि आज हमने उन्हे खो दिया. दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं.
उन्होंने फैन्स से कहा कि उनकी आत्मा की शंति के लिए प्रार्थना करें और उन्हें प्यार के साथ याद करें. मृत्यु के समय उन्हें कोई दर्द नहीं था वे शांति से चले गए क्योंकि वो जानते थे कि उनका परिवार उनके साथ है. गौरतलब है कि एंड्रयू जैक ने स्टार वार्स में जनरल एमैट के किरदार के अलावा कई फिल्मों में काम किया. वे कई एक्शन से भरपूर औऱ सुपर हीरो मूवीज का हिस्सा रहे हैं.