उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

सीएम ने मात्र एक क्लिक में ट्रांसफर किये 871 करोड़ रुपए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के जरूरतमंदों के लिए खजाना खोल दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मात्र एक क्लिक कर 871 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। ये धनराशि प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन के 86 लाख 71 हज़ार 781 लाभार्थियों को भेजी गई है।

यही नहीं इस दौरान लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। इस दौरान सीएम ने उनका हालचाल जाना और कहा कि सरकार के उनके साथ खड़ी है। उन्हें लॉकडाउन में सहयोग करते रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी और गोरखपुर समेत आठ ज़िलों के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान सीतापुर के लाभार्थी दिनेश कुमार यादव ने भावविभोर होकर मुख्यमंत्री के लिए कविता भी पढ़ी।

आपको बता दें इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्ध आश्रमों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने समस्त जिलाधिकारियों को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जारी एक पत्र में प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जिलाधिकारियों से कहा है कि वे खुद और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से वृद्धाश्रमों का समय-समय पर निरीक्षण कराते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं। अपने पत्र में प्रमुख सचिव ने यह भी लिखा है कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की अधिकतम क्षमता 150 वृद्धजनों की है।

Related Articles

Back to top button