दिल्ली में कोरोना नहीं फैल रहा: केजरीवाल
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लोग घबराये नहीं क्योंकि यहां कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैल रहा है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है। 445 केसों में 40 केवल दिल्ली के हैं। बाकी लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए या विदेशी लोग हैं। दिल्ली में कोरोना नहीं फैल रहा है। यहां स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है जिनमें से तीन मरकज के हैं। उनमें से पाँच लोग 60 साल से ऊपर के थे। पाँच ऐसे थे जिनको साँस, लिवर या शुगर जैसी बड़ी बीमारियाँ थी। बुज़ुर्गों को और उन लोगों को जिनको पहले से बीमारियाँ है, आपको अपना ख़ास ख़याल रखना है। कोरोना को संक्रमण का कोई मौक़ा न दें, अपने घर पर रहें।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विदेश से दिल्ली आए मरीज़ और मरकज़ के मरीज़ के अलावा, दिल्ली में इस समय सिर्फ़ 40 कोरोना के केस है। इसका मतलब है अभी दिल्ली में कोरोना फैलना शुरू नहीं हुआ है। दिल्ली में कोरोना के मरीज़ों के इस विश्लेषण को ज़रूर देखें।”
एक अन्य ट्वीट में उन्हाेंने कहा,“ मेरी पूरी कोशिश है कि करोना ना फैले, कम से कम लोगों को करोना हो। लेकिन अगर करोना हो भी जाए तो मरीज़ की मौत ना हो। वो ठीक होकर घर चला जाए। इस लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं। मैं हर मरीज़ को खुद मॉनिटर कर रहा हूँ।”
उन्होनें कहा, “जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन लॉकडाउन के वजह से आज उन्हें भी मुफ़्त राशन की ज़रूरत है, ऐसे सभी लोग अब राशन के लिए अपलाई कर सकते हैं। हमने बहुत ही छोटा और सरल फ़ॉर्म बनाया है। मेरी सब से अपील है की आप ज़रूरतमंदो को इसे भरने में मदद करें।”
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से विशेष ऐहतियात की अपील भी की। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और स्थानीय फैलाव है सामुदायिक फैलाव नहीं है।
श्री केजरीवाल ने पीपीई की कमी बताते हुये केंद्र से इसकी जल्द से जल्द आपूर्ति करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मरकज के 500 लोग अस्पताल में हैं और 1800 अन्य क्वारंटीन में हैं।