अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
ब्राजील में कोरोना के मामले बढ़कर 10278 हुए
ब्यूनस एयर्स। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1222 हो गई जिससे इससे संक्रमित लोगों का आकंड़ा बढ़कर 10278 पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या 73 हुई जिससे कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 359 पहुंच गया है।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा,“अब तक देष में 10278 मामले सामने आए हैं जिसमें से 432 लोगों की मौत हुई है।”
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार कोरोना के कारण दुनियाभर में 64000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।