कोरोना वायरस: कनिका कपूर का पांचवा टेस्ट आया नेगेटिव
फिल्म सिंगर कनिका कपूर का पांचवा कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया हैंl यह टेस्ट कल शाम किए गए थे। उनके तीनों बच्चे खुशी से नाच रहे हैं। ‘बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का COVID-19 के लिए पांचवा टेस्ट नेगेटिव आया हैंl हालांकि उन्हें लखनऊ के PGI अस्पताल में रहना होगाl जब तक कि उनका और एक टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाताl’
इस बारे में संजय गांधी पीएचआईएमएस अस्पताल के डॉ. धीमान ने स्पॉटबॉय को बताया कि कनिका का कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया हैंl वह कहते है, ‘कनिका ने का टेस्ट नेगेटिव आया हैl’ डॉ. धीमान ने यह भी बताया हैं कि एक बार और टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगीl अगला परीक्षण 48 घंटों में किया जाएगा।
गौरतलब है कि कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ में अफरा-तफरी मच गई थींl कई लोगों को अपने आपको सेल्फ-आइसोलेट करना पड़ा थाl इसमें कई नामी-गिरामी नेता और सरकारी बाबू शामिल थेl गौरतलब है कि कनिका कपूर पर अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप लगा थाl वह लंदन से मुंबई और फिर लखनऊ आई थीं और इस बीच उन्होंने कई पार्टी भी की थींl इसके चलते वह कई लोगों के संपर्क में आई और इस बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ गयाl
कनिका कपूर बॉलीवुड सिंगर है और कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैंl इसमें बेबी डॉल फेमस हैंl वह कई लाइव शो भी कर चुकी हैl अब भी कनिका पर खतरा बना हुआ है और उनकी अगली रिपोर्ट पर ही यह कहा जा सकता हैं कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करेंगे या नहींl हालांकि यह उनके लिए और उनके फैन्स से लिए एक राहत की खबर हैंl उनके फैन्स ने अब राहत की सांस ली होगीl