Lockdown: अपने ब्रांड की पूरी कमाई सड़क के जानवरों के लिए दान में देंगी सोनम कपूर
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स घरों में हैं। सेलेब्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कोरोना वायरस की इस जंग में सरकारों की मदद कर रहे हैं और घर बैठे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अलग अलग टैलेंट भी दिखा रहे हैं। इसी बीच, सोनम कपूर भी ऐसा ही कुछ कर रही है, लेकिन सोनम कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पता चलता है कि एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस में लोगों, जानवरों की मदद के लिए मुहिम छेड़ रखी है।
एक्ट्रेस लगातार लॉकडाउन से परेशान कर्मचारियों, जानवरों और डेली वेजेज मजदूरों के लिए दान करने के लिए अपील भी कर रही हैं। कई मैसेज में एक्ट्रेस ने दान की अपील के साथ खुद के दान करने की भी बात कही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने घोषणा की है कि वो अपनी ई-शॉप भाने से आने वाले रेवेन्यू को अवारा जानवरों के खाने के लिए दान करेंगी। सोनम कपूर अपने ब्रांड की पूरी कमाई उन जानवरों के लिए देंगी, जिन्हे लॉकडाउन में खाना नहीं मिल पा रहा है।
एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है- ‘हमारा भाने का हेडक्वार्टर हमेशा से आवारा जानवरों से घिरा रहता है। अब लॉकडाउन के चलते इन जानवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है। टीम भाने ने फैसला लिया है कि वो अपनी कंपनी का 100 प्रतिशत मुनाफा सड़क के इन साथियों पर इस्तेमाल करेगा।’ इससे पहले भी उन्होंने कई बार डोनेशन के लिए अपील की है।
अवारा जानवरों के लिए दान देने के बाद एक्ट्रेस ने भिवंडी में बेरोजगार हुए मजदूरों के लिए दान करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने एक ग्राफिक फोटो शेयर की है, जिसमें कई एनजीओ के बारे में जानकारी दी गई है, जो इस संघर्ष के वक्त में इन मजदूरों के लिए मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 600 रुपये एक परिवार को एक हफ्ते का खाना दे सकता है। इससे पहले एक्ट्रेस ने डोनेशन को लेकर ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया था।