तबलीगी जमात के खिलाफ टिप्पणी करने पर युवक की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज : तबलीगी जमात के खिलाफ टिप्पणी करने पर चाय की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लौटन निशाद के रूप में हुई है। लॉकडाउन में चाय की दुकान कैसे खुली रही, यह भी एक बड़ा सवाल है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही आदेश दिया है कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाए। गोली की आवाज सुनकर लोग वारदात स्थल की ओर भागते हुए पहुंचे। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपित मोहम्मद सोना वहां से भागने लगा। उसे दौड़कर लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
उधर, लोटन को लोग अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना पाकर वहां करेली थाने की फोर्स पहुंची। लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद आइजी रेंज समेत पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी पुलिस कर रही है। फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्टीकरण मांगा है कि लॉकडाउन के दौरान चाय की दुकान कैसे खुली थी।