मेघालय सरकार ने 30 अप्रैल तक बंद किये स्कूल और सभी शिक्षण संस्थान
शिलोंग: मेघालय में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे, वहीं MGNREGA गतिविधियों गांवों में फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। मेघालय सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे जबकि MGNREGA गतिविधियों को गांवों में फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा सरकार ने बीडीओ के वेतन और सामग्री घटकों के भुगतान के लिए 534.6573 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही स्टेट कैबिनेट ने 15 अप्रैल से गांवों में हर हफ्ते लगने वाले बाजारों को दोबारा खुलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी हिदायत दी है। इसके अलावा निजी परिवहनों को भी 15 अप्रैल से आवाजाही की अनुमति दे दी गई है। वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में भी 15 अप्रैल से सभी कर्मचारियों को कार्य करने की अनुमति दे दी गई है।
मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन टिनसोंग ने बताया कि राज्य सरकार दिहाड़ी मजदूरों की वित्तीय सहायता कर रही है। सरकार दैनिक मजदूरों और छोटे व्यापारियों की मुख्यमंत्री राहत कोष की राशि से मदद कर रही है। इसके जरिए मजदूरों को 700 रुपये प्रति हफ्ते तक की राशि दी जा रही है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का संख्या 4000 के भी पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक कुल 4,421 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,981 लोगों का इलाज चल रहा है और 325 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 114 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के बाद जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में 354 मामले बढ़े हैं और 5 लोगों की मौत हुई है।