उत्तर प्रदेशब्रेकिंगलखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 429, इनमें 232 तब्लीगी जमात के लोग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस के 19 मामले बढ़े हैं, इसके बाद 429 लोगों की जांच पॉजिटिव हो गई है। उत्तर प्रदेश में 232 कोरोना मरीज तब्लीगी जमात से पाये गए हैं। केजीएमयू लखनऊ ने शुक्रवार सुबह पांच आगरा के केस की रिपोर्ट दी हैं। इससे पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज ने गुरुवार रात 14 पॉजीटिव कोरोना मरीज की रिपोर्ट दी हैं, जिसमें 6 मेरठ के, हापुड़ के तीन और पांच अमरोहा जिले के मामले शामिल हैं। आगरा में 89, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 25, नोएडा में 63, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 43, बरेली में 6, बुलंदशहर में 8, बस्ती में 8, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 4, अमरोहा में में 5, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 20, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 2, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2, बदायूं में 1, रामपुर में 5, मुजफ्फरनगर में 4, अमरोहा में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं 8 आगरा, 3 गाजियाबाद और 12 नोएडा, 5 लखनऊ, एक कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत समेत 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई हैं। प्रदेश के बस्ती, वाराणसी और मेरठ, आगरा जिले में अब तक 1-1 मौत हुई हैं। उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 31,216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फर्जी खबर फैलाने पर अब तक 78 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button