ज्ञान भंडार
विशेष अधिसूचित क्षेत्र में कच्चा हीरा प्रदर्शन पर कर नहीं
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः आयकर विभाग ने कहा कि विशेष अधिसूचित क्षेत्र में कच्चे हीरा के प्रदर्शन पर होने वाली आय पर इस वर्ष एक अप्रैल से कर नहीं लगेगा। विभाग ने आज कहा कि विशेष अधिसूचित क्षेत्र में कच्चे हीरा के प्रदर्शन से होने वाली आय को एक अप्रैल से आयकर से अलग करने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में अगले वर्ष के वित्त विधेयक में संशोधन लाया जाएगा। भारत डायमंड बोर्स में विशेष अधिसूचित क्षेत्र स्थापित किया गया था जहां दुनिया भर की प्रमुख हीरा खनन कंपनियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गई थी।