केजीएमयू के 52 चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी किए गए क्वारंटाइन
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्साकर्मियों की बड़ी टीम पर कोरोना पॉजिटिव होने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ट्रामा सेंटर में कई चिकित्सक व चिकित्साकर्मी डायबिटीज के एक मरीज का बीते दो दिन से इलाज करने में लगे थे लेकिन उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अब अस्पताल में हडकंप मच गया है। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के बाद अब यह दूसरा ऐसा मामला है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद मचा हड़कम्प
राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में इस मरीज को किसी बड़े डॉक्टर की ही सिफारिश पर भर्ती किया गया था। रविवार को इसका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था। सोमवार को जब रिपोर्ट पाजिटिव आई तो सभी की हालत खराब हो गई। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन में भेजा गया है। केजीएमयू के सीएमएस डा. एसएन शंखवार ने बताया कि डॉक्टर तथा स्टाफ मिलाकर कुल 52 लोग इस मरीज के सम्पर्क में आए थे। चैक निवासी मरीज को डायबिटीज थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हुई।
बंद कर दिया गया गांधी वार्ड
शनिवार शाम को संस्थान के ही मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की सिफारिश पर ट्रामा सेंटर में जूनियर डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। सांस की समस्या वाले हर मरीज में कोरोना का टेस्ट होता है। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद हड़कंप मच गया। डॉक्टर, स्टाफ अन्य मरीज मिलाकर 52 लोग को क्वारंटाइन में भेजा गया है। इसके बाद गांधी वार्ड कहा जाने वाला मेडिसिन वार्ड बंद कर दिया गया है। बताते चले कि ट्रामा सेंटर में तो कोरोना वायरस संदिग्ध को भी भर्ती नहीं करते हैं। इस मरीज को संस्थान के डॉक्टर की सिफारिश पर भर्ती किया गया था।
इससे पूर्व दिल्ली संक्रमित हुए थे चार मेडिकल स्टाफ
इससे पहले दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में चार मेडिकल स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक डॉक्टर, दो नर्स तथा एक सहयोगी स्टॉफ है। मैक्स के 39 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है। यह सभी दो कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए थे।