नगर पंचायत द्वारा रोज़ बांटा जाता भोजन
ज़ैदपुर बाराबंकी : सोमवार को भी नगर पंचायत द्वारा लोगों को पूड़ी सब्जी व रात के खाने के लिए तेहरी घर घर बंटी गई है। लॉकडाउन के समय नगर पंचायत ज़ैदपुर का शख़्स भूखा नही रह जाए। इसके लिए प्रतिदिन दो बार लोगों को नगर पंचायत द्वारा पूड़ी सब्जी के साथ तेहरी,खिचड़ी डब्बो में पैक करके दोपहर व शाम में घर घर पहुँचाई जाती हैं। सोमवार को दिन में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रियाज अहमद चेयरमैन व पूर्व सभसाद व समाजसेवी वसीम खान,नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार वर्मा,दिनेश चंद्र, सरबजीत,शफीक,लल्लू ने मोहल्ला चमरहिया,ऊँचा ,बगहा, काशीराम कालोनी,नयापुरा, लोधपुरवा, मोलवी कटरा,मुक्खिन,कर्बला,अहिरान,उसरी, कट्ठा, महमूदपुर,शाह कटरा, आदि वार्डो में खाने के डब्बे के पैकेट घर घर दे रहे थे। इस अवसर पर समाजसेवी वसीम खान ने कहा कि कस्बे के हर मोहल्ले में नगर पंचायत द्वारा पका हुआ भोजन घर घर रियाज़ अहमद खुद देने जाते हैं। और हमसब कस्बावासियों की भी जिम्मेदार बनती है कि अपने आस पास के लोगों का ध्यान रखे की कोई भूखा सोने नहीं पाए।
कोरोना फाइटर्स टीम ने बांटा भोजन
जैदपुर बाराबंकी : रविवार की शाम में स्थानीय कस्बे के आधा दर्जन भर कोरोना फाइटर्स मित्रो ने पुलिस के साथ मिलकर 11 सौ पैकेट तेहरी के डब्बे पैक कराने के बाद कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों मे क्वारन्टीन हुए लोगों को पहुंचाए हैं। वही क्षेत्र के साथ परेशान लोगो को भोजन पहुंचाने का कार्य किया हैं। जैदपुर कस्बे स्थित काशीरामकॉलोनी,खालेकपुरवा,मिर्ज़ापुर,दादरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैदपुर,बसबरौली,दौलतपुर,गांव में पहुँचकर तेहरी के डिब्बे पैकेट दिए हैं इस अवसर पर पंकज मिश्र ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में क्षेत्र की जनता का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अंकित शुक्ला,पंकज मिश्रा, प्रमोद वर्मा सुधीर प्रकाश वर्मा, मोहित वर्मा,आदि जैदपुर कोरोना फाइटर्स टीम में शामिल थे।