उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

अब काम नहीं करेंगे चार पहिया वाहनों के पुराने पास

लखनऊ: लॉकडाउन के पहले चरण में जिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिन लोगों को वाहन पास जारी किए गए थे वे अब काम नहीं करेंगे। सभी चार पहिया वाहनों के लिए दोबारा पास जारी किए जाएंगे। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश मंगलवार को दिए हैं।

स्मार्ट सिटी दफ्तर के सभागार में हुई इस बैठक में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय, डीएम अभिषेक प्रकाश और सीडीओ मनीष बंसल भी मौजूद रहे। इस बैठक में कमिश्नर ने कहा कि पहले जारी किए गए पास 14 अप्रैल तक ही मान्य थे। 18 अप्रैल के बाद कोई भी चार पहिया वाहन बिना पास के नहीं चलेगा। सरकारी वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। शहर के 13 हॉट स्पॉट इलाके सील किए गए हैं। वहां किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कमिश्नर ने बताया कि निगरानी के लिए 75 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी। अमीनाबाद दवा की मण्डी में कुछ ही दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी वहां कर्मचारी भी अलग से तैनात किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button