दलित शोषितों और महिलाओं की बुलंद आवाज थे बाबा साहब : ध्रुव
सूरतगंज बाराबंकी: बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर लॉक डाउन का पालन करते हुए लोगों ने उनके मूर्ति व चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को बधाई दी इसी कड़ी में ध्रुव कुमार सिंह अयोध्या मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भदौरिया ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर हिंदुस्तान के सच्चे हितैषी थे उनकी जयन्ती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है।भारत के संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी वह एक कुशल अर्थशास्त्री थे आज हमारे देश को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है।
इस बार भारत कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इसलिए हम अपने घरों में रहकर बाबा साहब की जयन्ती मना रहे हैं।ग्राम पंचायत सदस्य संघ बाराबंकी जिला संरक्षक विद्यासागर पांडे ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी बात लोगों से साझा की उन्होंने कहा बाबा साहब छुआछूत के कट्टर विरोधी थे जिस की लड़ाई उन्होंने जीवन पर्यंत लड़ी जिसमें वह शत-प्रतिशत सफल भी हुए पूज्य बाबा साहब भारत के पहले कानून वह न्याय मंत्री थे देश को मजबूत बनाने में बाबा साहब का बड़ा योगदान रहा जिसको भारत का प्रत्येक व्यक्ति सदैव याद रखेगा।