अन्तर्राष्ट्रीय

US की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अहम एलान कर सकते हैं ट्रंप

वॉशिंगटन: बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का बुरा दौर गुजर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देशों का एलान कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक अमेरिका में 6.3 लाख लोग पॉजिटिव हैं और बुधवार तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से मौत का दुनिया में यह किसी देश का सबसे अधिक आंकड़ा है।

ट्रंप ने अपने दैनिक व्हाइट हाउस के समाचार में कहा, “लड़ाई जारी है लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्र में नए मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।” ट्रंप ने कहा, “हमें सतर्क रहना चाहिए, लेकिन यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है और बहुत मजबूती से काम कर रही है।”

अमेरिका के कोरोना वायरस की मौत का आंकड़ा दुनिया में सबसे अधिक है, जो एक हफ्ते में दोगुना हो गया है। बुधवार को देश में मरने वालों की कुल संख्या 30,000 से अधिक हो गइ है।

व्हाइट हाउस से डेली मीडिया ब्रीफिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हम कोरोना के नए मामलों के लिहाज से सबसे बुरे दौर को पार कर चुके हैं। हम आशा करते हैं कि हम अपनी ये जंग जारी रखेंगे और अच्छी प्रगति करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन प्रोत्साहित करने वाले घटनाक्रमों ने ऐसी मजबूत स्थिति में हमको ला दिया है कि हम देश को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button